About us
एग्रोपीकइंडिया एवं एग्रीकल्चर कंपनी में आपका स्वागत है
देश के किसानों को समर्पित यह कम्पनी का एक मात्र उदेश्य भारतीय किसानों को अंतराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पाद उचित मूल्य पर प्रदान करना है । अपनी शानदार तकनीकी क्षमता के फलस्वरुप यह कम्पनी किसानों को अंतराष्ट्रीय मानकों एवं आयातित कृषि उत्पादों के अनुरूप फसल संरक्षण एवं प्रति एकड़ उत्पादन वृद्धि के लिए सम्पूर्ण मार्गदर्शन देने की योजना बना रही है । हम अपने उत्पादों को लगातार बेहतर बनाने के लिए कर्मठ है । कम्पनी अपनी बेहतर सेवा, उत्तम क्वालिटी, कार्य नीति, आकर्षक पैकिंग और निपुण विपणन व्यवस्था के द्वारा लगातार विकास कर रही हैI
हमारे उत्पाद भारत के कृषक समुदाय द्वारा भी सराहे व स्वीकार किए जाते है । उत्पाद इस तरह से तैयार किए जाते है कि वह छोटे, बड़े सभी किसानों के अनुरूप है । विक्रेताओं, वितरकों तथा शाखाओं का बेहतर ढंग से नियंत्रण किये जाने के कारण उत्पाद आसानी से उपलब्ध है । आधुनिक प्रयोगशाला होने के कारण सभी उत्पादों को बेहतर ढंग से निरीक्षण किया जाता है ताकि किसान भाईयों को बेहतर नतीजे प्राप्त हो । आप सभी किसान भाईयों का परिवार स्वस्थ्य और समृद्ध हो यही हमारी शुभकामनाएँ है ।
